Code of Conduct
-----------------------------------------------------------------------
महाविद्यालय में विद्यार्थी को परिचय- पत्र लाना अनिवार्य है |
विद्यार्थी की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है|
विद्यार्थी को विषय बदलने हेतु 100/- रूपये शुल्क देना होगा | तीन माह पश्च्यात विद्यार्थी अपना विषय परिवर्तन नहीं कर सकेगा |
महाविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की व्यक्तिगत पार्टी का आयोजन निषेध है |
किसी भी प्रकार की अनुशासन हीनता एवं तोड़फोड़ (कुर्सी, टेबल , अन्य फर्नीचर आदि ) में लिप्त पाये जाने पर की जाने वाली कार्यवाही यथा निष्कासन, आर्थिक दंड, निलंबित करना के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा |
कक्षा में बिना सुचना के लगातार 7 दिवस तक अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा |
प्रत्येक माह में होने वाले कक्षा टेस्ट में विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य है |
किसी भी शिक्षक/ कर्मचारी के साथ दुर्व्यव्हार किये जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा |
सभी विद्यार्थी रोजाना नोटिस बोर्ड अवश्य देखें |
It is compulsory for the student to introduce the introductory letter in the college.
75% attendance of the student is compulsory.
Student will be charged a fee of Rs. 100 for changing subject. After three months, the student will not be able to change his subject.
Any kind of personal party is prohibited in the college campus.
The student will be responsible for the disposal of any disciplines of discipline, disobedience and subversion (chair, table, other furniture etc.) as well as proceedings for disposal, financial penalties, suspension.
If absent for seven consecutive days of instruction in the classroom, the student's admission will be canceled.
Student attendance is mandatory in class test in each month.
The student will be responsible for the disciplinary proceedings that are abused with any teacher / employee.